
मोहाली से बड़ी खबर मशहूर पंजाबी गीतकार जानी जोहान की कार का एक्सिडेंट, कई बार पलटियां खाई कार
पंजाबी गीतकार, संगीतकार और एक्टर जानी जोहान की कार का एक्सिडेंट हो गया है। इनके साथ और दो लोग कल शाम मोहाली सेक्टर 88 के पास ट्रैफिक लाइट पर एसयूवी से जा रहे थे, ये तीनों एक दूसरी कार से टकरा गए टकर इतनी जबरदस्त थी की कार तीन बार पलटिया खाई । दोनों गाड़ियों के पलटने से पहले दो लोग गिरे और फिर सभी को चोटें आईं।
पुलिस ने कहा है कि जाहिर तौर पर दोनों गाड़ियां चौराहे पर नहीं रुकीं और आपस में टकरा गईं। गिद्दड़बाहा के 33 साल के फेमस म्यूजिशियन और उनके साथ के दो लोगों को फिलहाल मोहाली के एक अस्पताल में ले जाया गया है, जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button