♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

Punjab में धुंध बनी जानलेवा: सड़क हादसों में 3 बच्चियों समेत 6 की मौत, 17 जिलों में मौसम विभाग का Red Alert

पंजाब में धुंध ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सोमवार को पांच हादसों में तीन बच्चियों समेत छह की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिन पंजाब में धुंध जारी रहेगी। मंगलवार के लिए 17 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

पटियाला के थाना सदर नाभा के अधीन गांव हरीगढ़ के नजदीक रविवार देर रात धुंध के कारण सड़क पर खड़ी गन्ने से भरी ट्राली पर टाटा 407 ने टक्कर मारने के बाद पेड़ से जा भिड़ी। इससे टाटा 407 में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को बाहर निकाला ही जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दो और लोगों को कुचल दिया।

हादसे में दोनों की गंभीर हालत बनी हुई है। इन लोगों को पीजीआई रेफर किया गया है। हादसों में मरने वालों की पहचान गांव हंथन निवासी सुरिंदर सिंह, गुरदीप सिंह व शेर मोहम्मद के तौर पर हुई है। नाभा के डीएसपी दविंदर अत्री ने कहा कि धुंध के कारण हादसा हुआ है।

फाजिल्का में भी एक हादसे में तीन बच्चियों की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल है। सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन श्रमिक सुलतान सिंह ने बताया कि वह रविवार बीती रात बाइक पर तीन बेटियों के साथ घर जा रहा था। खरास वाली ढाणी के नजदीक एक तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे में उसकी बेटी सिमरनजीत (9 साल), कुलविंदर (7 साल) व मीरा बाई (4 साल) घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने कुलविंदर को मृत घोषित कर दिया। सिमरनजीत व मीरा बाई को फरीदकोट रेफर कर दिया। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

वहीं, पटियाला में पुराना बिशन नगर इलाके में बंद पुल के साथ बने अस्थायी पुल से सोमवार सुबह धुंध के कारण एक कार गड्ढे में गिर गई। हादसे में दोनों महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दोनों को कुछ चोटें आई हैं। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

बठिंडा में आठ और गिद्दड़बाहा में नौ वाहन भिड़े
बठिंडा में भी धुंध की वजह से चार हादसे हुए। बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर धुंध की वजह से आठ वाहन टकरा गए। हालांकि हादसे में किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। सिर्फ एक व्यक्ति घायल हुआ। वहीं, गिद्दड़बाहा-मलोट रोड पर स्थित गांव थेहड़ी के फ्लाईओवर पर ओवरटेक करते समय पीआरटीसी की बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इसके बाद एक के बाद एक करीब नौ वाहन एक दूसरे से भिड़ गए। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। इन वाहनों से स्कूल वैन भी भिड़ी, जिसमें 13 विद्यार्थी व एक पीटी अध्यापक सवार था। सभी सुरक्षित हैं।

अगले पांच दिन छाई रहेगी धुंध
पंजाब में सोमवार को घनी धुंध का कहर रहा। इस दौरान लुधियाना, पटियाला, अमृतसर, फरीदकोट समेत कुछ अन्य जगहों पर 0 से 50 मीटर की दृश्यता रही। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी पंजाब के माझा, दोआबा व पूर्वी मालवा के 17 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में खास तौर से सुबह व रात को घनी धुंध के साथ शीत लहरें चलेंगी। इन जगहों पर दृश्यता जीरो के आसपास दर्ज किए जाने की आशंका है। वहीं सोमवार को पंजाब में 2.6 डिग्री के साथ बठिंडा सबसे ठंडा रहा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक फिलहाल घनी धुंध का प्रकोप कम नहीं होगा। विभाग ने मंगलवार के लिए पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, मालेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला व मोहाली के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

विभाग की चेतावनी के मुताबिक इन जिलों में मंगलवार को सुबह व रात को घनी धुंध पड़ेगी व शीत लहर चलेगी। दृश्यता जीरो तक जा सकती है। वहीं अमृतसर का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री, लुधियाना का 4.2, पटियाला का 6.5, जालंधर का 6.8 डिग्री दर्ज किया गया। चंडीगढ़ मौसम विभाग केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह के मुताबिक रेड अलर्ट वाले जिलों में लोग सुबह व रात को घनी धुंध में वाहन संभाल कर व धीरे चलाएं, क्योंकि अभी घनी धुंध कुछ दिन और सता सकती है।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

ਲੋਕ ਸਭਾ ਹਲਕਾ ਜਲੰਧਰ ਇਸ ਵਾਰ ਕੌਣ ਬਣੇਗਾ ਤੁਹਾਡਾ ਮੈਂਬਰ ਪਾਰਲੀਮੈਂਟ ਆਪਣੀ ਰਾਏ ਜਰੂਰ ਦਿਓ

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275