
Faridkot में दर्दनाक हादसा, 2 कारों की भिड़ंत में महिला की मौत, झटके के कारण कटी गर्दन
फरीदकोट के कोटकपूरा रोड पर हरिन्द्रा नगर के पास रविवार रात सड़क किनारे खड़ी कार को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि खड़ी कार बुरी तरह से धंस गई और कार में पिछली सीट पर बैठी महिला की जोरदार झटके के कारण गर्दन कटने से मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य लोग भी घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार कोटकपूरा निवासी रेडीमेड कपड़ों के कारोबारी शक्ति आहूजा अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ फरीदकोट आए हुए थे। रात करीब 10 बजे उन्होंने अपनी कार को हरिन्द्रा नगर के पास सड़क किनारे खड़ा किया हुआ था। इस दौरान एक तेजरफ्तार कार ने उनकी खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के झटके के कारण कार में पीछे वाली सीट पर बैठी शक्ति आहूजा की पत्नी की गर्दन कट गई। मौके पर जुटे लोगों ने कार सवारों को बाहर निकाला तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। बाकी तीनों घायलों को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय निवासी अमन वडिंग ने बताया कि सूचना के बावजूद पुलिस समय पर नहीं आई। एंबुलेंस की गाड़ी भी करीब आधे घंटे बाद पहुंची जिसके कारण महिला ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button