
Abohar News: नाबालिग लड़की की हत्या, सहेली को किया घायल, प्रेम प्रसंग में वारदात की आशंका
पंजाब के अबोहर में शनिवार की रात अज्ञात ने एक नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी। जबकि दूसरी लड़की को बुरी तरह से घायल कर दिया। दोनों सहेली एक साथ सो रही थीं, इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। मामला अबोहर के फाजिल्का रोड पर स्थित ढाणी करनैल का है।
सुबह वारदात का पता चलने पर थाना नंबर 1 की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहीं घायल का इलाज चल रहा है। वारदात के बाद सामने आया है कि पास का ही रहने वाला एक युवक घर से फरार है। प्रेम प्रसंग में वारदात की आशंका जताई जा रही है। करीब 16 वर्षीय मृतका मीनू के भाई अजय कुमार ने बताया कि मूलरूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। कई परिवार ढाणी करनैल के बाहर ढाणियों में रहकर खेतों में मजदूरी करते हैं।
अजय कुमार ने बताया कि पड़ोस में स्थित ढाणी चीफ में रहने वाले लालचंद की बेटी शरणजीत और उसकी बहन मीनू सहेलियां थीं और दोनों ही सरकारी कन्या स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा थीं। उसने बताया कि शनिवार को शरणजीत का परिवार राजस्थान के गोगामेड़ी में दर्शन करने गया था, जबकि शरणजीत घर में अकेली थी और इसीलिए उसने शाम को मीनू को अपने घर बुला लिया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button