
एक महिला समेत आठ लोग गिरफ्तार हाइवे पर महिला मांगती थी लिफ्ट फिर डरा धमका कर बनाते थे लूट का शिकार
यह गिरोह रास्ते में महिला को खड़ी करके गाड़ियों में जाने वालों को रोककर लिफ्ट मांगते थे और थोड़ी दूर जाकर गाड़ी रोककर उन्हें डरा-धमकाकर ब्लैकमेलिंग कर लूटते थे। मोगा के एसपी मनमीत सिंह ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि गिरोह एक महिला की मदद से लूटपाट को अंजाम देता है। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने एक महिला समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि कुछ दिन पहले आरोपी महिला सुखबिंदर कौर ने हिमतपुरा बस स्टैंड पर खड़े होकर कार सवार सुरिंदरपाल सिंह को रोककर निहाल सिंह वाला जाने के लिए लिफ्ट मांगी। थोड़ी दूर जाकर बाकी आरोपियों ने गाड़ी को रोककर उसे डरा-धमकाकर ब्लैकमेलिंग की और दो लाख 75 हजार रुपये लूटे।
थाना निहाल सिंह वाला में आरोपियों जगसीर सिंह, केबल सिंह, सिकंदर सिंह, परमजीत सिंह, सुखबिंदर कौर, करतार सिंह, मोहम्मद यूनिस खान और हनीप खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उन्हें अदालत में पेश किया गया। आरोपी महिला मालेरकोटला की रहने वाली है। बाकी सात आरोपी रुड़केकलां जिला बरनाला के रहने वाले हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button