
DUBAI Airport ने जारी की गाइडलाईन, सभी यात्रियों के पासपोर्ट पर लगेगा स्पेशल stamp
संयुक्त अरब अमीरात में यात्रा को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है जिसमें कहा गया है कि दुबई एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के पासपोर्ट में स्पेशल स्टांप लगाया जा रहा है। गुरुवार को इस बात की घोषणा की गई कि 6 नवंबर से लेकर 18 नवंबर के बीच दुबई एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के पासपोर्ट पर स्पेशल स्टांप लगाया जाएगा।
बताते चलें कि Dubai Airports ने social media platform X के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि इस दौरान यात्रियों के पासपोर्ट पर स्पेशल स्टांप लगाया जाएगा।
सभी यात्रियों के पासपोर्ट पर लगेगा यह स्पेशल स्टांप
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि चाहे यात्री Dubai International Airport (DXB) या Dubai World Central (DWC) से यात्रा कर रहा हो लेकिन सभी के पासपोर्ट पर यह स्टांप लगाया जाएगा।
सोशल मीडिया पर अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि Dubai Airports के द्वारा commemorative stamp की जानकारी दी गई है और यह स्टांप Dubai Airshow के लिए डिजाइन किया गया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button