
रिन्यू करने के लिए भेजा Passport, खोलते ही उड़े अधिकारियों के होश, अंदर लिखा था…
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पासपोर्ट अधिकारियों के पास रिन्यूवल के लिए आया एक पासपोर्ट है जिसमें अंदर जो कुछ लिखा है उसे देखकर लोग हैरान रह गए. लोगों ने वीडियो पर ढेरों कमेंट किए हैं.
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं जो कभी हंसा देती हैं तो कभी डरा देती हैं. इनमें कई बार लोगों की नादानी के चलते हुए बड़े नुकसान के किस्से भी चर्चा में आते हैं. हाल में ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. सामने आए वीडियो में एक शख्स का पासपोर्ट है.
इसे किसी ने रिन्यू करने के लिए दफ्तर में भेजा है लेकिन इसे खोलकर देखा जाता है तो अलग- अलग देशों के वीजा स्टैंप नहीं बल्कि कुछ और ही देखने को मिलता है. इसमें तो दुनियाभर कर फोन नंबर लिखे हैं. दफ्तर में लोगों ने इसे देखा तो हैरान रह गए और इसका वीडियो बना लिया. वीडियो से साफ है कि पासपोर्ट के मालिक के घर में किसी ने ये बेवकूफी की है और उसे इस बात की जानकारी भी नहीं. कुछ मिलाकर अब उसे नया पासपोर्ट बनवाना होगा.
वीडियो को @DPrasanthNair नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- ‘एक बुजुर्ग सज्जन ने रिन्यूवल के लिए अपना पासपोर्ट जमा किया. लेकिन उसके घर में किसी ने इस पासपोर्ट के साथ क्या किया है, इसकी उसे जानकारी भी नहीं है. ये देखने के बाद अधिकारी अभी तक सदमे से उबर नहीं पाए हैं. पासपोर्ट में सब मलयालम में है लेकिन समझ आ रहा है.’
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button