
संगरूर के अमरगढ़ विधानसभा हलके से आप विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा गिरफ्तार, 41 करोड़ की धोखाधड़ी में ईडी ने पकड़ा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने सोमवार को संगरूर के अमरगढ़ विधानसभा हलके से आप विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को 41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। गज्जनमाजरा वही विधायक हैं, जिन्होंने पंजाब की खराब वित्तीय हालत का हवाला देते हुए सिर्फ एक रुपया वेतन लेने का एलान किया था। जिस वक्त उन्हें गिरफ्तार किया गया, वह पार्टी दफ्तर में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे थे। गिरफ्तारी के बाद उनका सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया।
उनके खिलाफ यह कार्रवाई सीबीआई की ओर से दर्ज मामले में की गई है। उन पर बैंक ऑफ इंडिया की लुधियाना शाखा की शिकायत पर 41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और धन शोधन निवारण अधिनियम (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) में केस दर्ज किया गया था। पिछले साल मई 2022 में सीबीआई और सितंबर 2022 में ईडी ने उनके अमरगढ़ स्थित घर और अन्य परिसरों पर छापे भी मारे थे, जिसमें 16.57 लाख रुपये नकद मिले थे। इसके अलावा 88 विदेशी करेंसी नोट, संपत्ति के दस्तावेज, कई बैंक खाते और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए थे।
सीबीआई ने बैंक ऑफ इंडिया, लुधियाना शाखा की शिकायत पर गज्जनमाजरा, मालेरकोटला के गौंसपुरा में स्थित तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड (मलोध एग्रो लिमिटेड का बदला हुआ नाम) और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। 2022 में अपने चुनावी हलफनामे में गज्जनमाजरा ने 19 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति और शून्य देनदारी घोषित की थी। विधायक गज्जनमाजरा कृषि क्षेत्र के निवेशक के अलावा रियल एस्टेट, शिक्षा, आतिथ्य, बीज और चारा उद्योग से जुड़े बड़े कारोबारी भी हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button