
जालंधर के शहीद बाबू लाभ सिंह नगर में 15 दिन पहले ही मनीला से लौटी युवती और उसकी पड़ोसन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता फिर आया फोन-लड़कियां उठा ली हैं, जो करना है कर लो
नगर की गली नंबर-8 में निवासी दो युवतियां संदिग्ध हालात में लापता हो गईं। परिवार को युवतियों को लेकर एक धमकी भरा फोन आया तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद कमिश्नरेट पुलिस के उच्च अधिकारी खुद फील्ड में उतर आए। देर रात तक शहर के विभिन्न इलाकों में जांच जारी थी, पुलिस ने धमकी भरी कॉल को भी ट्रेस किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका।
जानकारी के अनुसार, 29 वर्षीय युवती मनीला से करीब 15 दिन पहले ही जालंधर आई थी। उसका पति मनीला में रह रहा था। वह भारत अकेली आई थी। मंगलवार देर शाम उसे किसी काम से बाजार जाना था। वह अपने पड़ोस में रहने वाली 22 वर्षीय युवती को साथ लेकर बाजार चली गई। उसके बाद से दोनों का कोई अता-पता नहीं था। परिवार ने पहले उन्हें कॉल किया तो फोन लगा नहीं।
युवतियों के घर से निकलने के कुछ घंटे बाद मनीला से आई युवती के नंबर से एक कॉल आया। फोन करने वाले ने परिजनों से कहा- तुम्हारी लड़कियां उठा ली हैं। अब तुम से जो होता है वो कर लो। परिजनों के अनुसार, 22 वर्षीय युवती की अगले माह शादी है। शादी से पहले उसके इस तरह लापता हो जाने से परिवार बुरी तरह डरा हुआ है।
कंट्रोल रूम में सूचना के बाद डीसीपी जगमोहन सिंह अपनी टीम और करीब तीन थानों की पुलिस को साथ लेकर बस स्टैंड और थाना-6 के क्षेत्र में पड़ते कई होटलों के सीसीटीवी खंगाले। बस स्टैंड के नजदीक स्थित एक निजी बस कंपनी के ऑफिस के भी सीसीटीवी चेक किए मगर कुछ हाथ नहीं लगा। देर रात करीब 3 बजे तक उच्च अधिकारी खुद मामले की जांच में जुटे रहे। पुलिस को पीड़ित परिवार ने बताया कि मनीला से लौटी युवती के पति की जालंधर में किसी युवक के साथ पहले बहस हुई थी। परिवार को उसी व्यक्ति पर शक है, जिसके बाद पुलिस को कुछ अहम इनपुट मिले थे जिसकी जांच की जा रही है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button