
मारुति वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा लगाया गया पहला सफलता निशुल्क कैंप, बच्चो ने कैंप मैं अपनी बचत से किया दान
जालंधर:मारुति वेलफेयर फाउंडेशन जालंधर की तरफ से आंखों का फ्री चेकअप कैंप तिथि 08/10/2023 दिन रविवार को बाबा केशव नाथ मंदिर शेर सिंह कॉलोनी जालंधर में लगाया गया। इस कैंप मैं बीपी और शुगर भी फ्री चेक किए गए।
अध्यक्ष नागेश्वर जोशी महासचिव संजीव कुमार और ऑल मारुति वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी रजि. का सफल पहला निःशुल्क नेत्र शिविर रहा। इसमे बच्चो ने भी अपनी बचत से दान दिया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button