
Breaking News-आम आदमी पार्टी से सांसद सुशील कुमार रिंकू जी का फेसबुक पेज हुआ हैक लाइव होकर दी जानकारी लोगों से की अपील

इस समय की बड़ी खबर जालंधर से आ रही है जहां आम आदमी पार्टी के मेंबर पार्लिमेंट सुशील कुमार रिंकू जी का फेसबुक पेज किसी द्वारा हैक कर लिया गया है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने पर्सनल अकाउंट पर लाइव हो कर दी तथा लोगों से अपील की कि उनके पेज से अगर किसी को भी कोई गलत कमेंट या कोई Request आती है तो उस पर गौर ना करें।
उन्होंने लाइव में यह भी बताया कि पुलिस तथा संबंधित विभाग को इसकी कंप्लेंट कर दी गई है। आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button