
News24punjab Weather Update: पंजाब में अगले चार दिन होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट पारे में आएगी 2 से 3 डिग्री की कमी
मौसम विभाग ने पंजाब में शनिवार से चार दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के मुताबिक शनिवार को सूबे के ज्यादातर हिस्सों में आसमान में बिजली चमकने के साथ बारिश पड़ेगी, जबकि रविवार, सोमवार व मंगलवार को कुछ जगहों पर बारिश होगी। जिससे पारे में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज की जा सकती है।
गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक पंजाब के कई जिलों में तेज बारिश के चलते पारे में 1.6 डिग्री की कमी दर्ज की गई। सबसे अधिक 35.6 डिग्री का तापमान अमृतसर का रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। पंजाब में सुबह साढ़े आठ बजे तक अमृतसर में 10.8 एमएम की बारिश हुई, जबकि लुधियाना में 71.2, पटियाला में 53.0, एसबीएस नगर में 29.0, फिरोजपुर में 19.0, होशियारपुर में 44.5, फरीदकोट में 3.2, रोपड़ में 80.0 एमएम की बारिश हुई। शुक्रवार को दिन में प्रमुख तौर पर केवल बरनाला में 19.5 एमएम की बारिश हुई। वहीं पटियाला व लुधियाना में 4.0 व एसबीएस नगर में 5.0 एमएम की बारिश हुई।
पंजाब के बड़े शहरों में अमृतसर के अलावा लुधियाना का तापमान 30.4, पटियाला का 30.5, पठानकोट का 34.8, बठिंडा का 30.4, फरीदकोट का 32.0, गुरदासपुर का 32.0, जालंधर का 31.8 व रोपड़ का 30.7 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में भी 0.4 डिग्री की कमी दर्ज की गई। हालांकि यह सामान्य के नजदीक रहा। सबसे कम 24.4 डिग्री बलाचौर का दर्ज किया गया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button