
Sad News Punjab – तेज बरसात से Firozpur में Border के गेट नंबर 206 के नजदीक लगी BSF की फेंसिंग बही, Amritsar में दुकान गिरी
पंजाब में शनिवार सुबह तेज बरसात हुई। कई इलाकों में आधी रात के बाद हुई झमाझम बरसात से पारा गिर गया। भारी बरसात के कारण बीएसएफ बटालियन 182 की चेक पोस्ट लक्खा सिंह वाला बिगाड़ के गेट नंबर 206 के नजदीक बॉर्डर पर लगी फेंसिंग बह गई। वहीं अमृतसर में एक दुकान की पुरानी इमारत भी गिर गई।
निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कपूरथला में आधी रात को बारिश शुरू हुई जो सुबह तक जारी रही। वहीं लुधियाना, गुरदासपुर, अमृतसर, जलालाबाद और जालंधर में भी सुबह से बरसात हो रही है।
वाहन चालकों को दिक्कत
अमृतसर में सुबह से हो रही बारिश के चलते सड़कों पर एक बार फिर पानी जमा हो गया है। जिसके चलते सब से अधिक मुश्किल वाहन चालकों को आ रही है। दोपहिया वाहन चालकों के वाहन पानी में बंद हो गए।
बारिश के कारण अमृतसर के बस स्टैंड, खालसा कॉलेज, रेसकोर्स रोड, लारेंस रोड, एनम सिनेमा रोड, रंजीत एवेन्यू, पाश इलाका रानी का बाग, बटाला रोड, मजीठा रोड, रत्न सिंह का चौक, पुतलीघर और सुल्तानविंड रोड में भी बारिश का पानी सड़कों पर जमा हुआ है। दूसरी तरफ कृषि विशेषज्ञ इस बारिश को धान के लिए लाभदायक बता रहे हैं। इस बारिश के कारण सब्जियों की फसल पूरी तरह खराब हो गई है। खेतों में जमा पानी के करण काफी क्षेत्र में सब्जियों की फसल प्रभावित हुई है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button