♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

News24punjab Weather Update – Punjab में तेज बरसात से गिरा Temprature, निचले इलाकों में जलभराव, लोग हुए परेशान पंजाब में अलर्ट जारी

पंजाब में शनिवार सुबह तेज बरसात हुई। कई इलाकों में आधी रात के बाद हुई झमाझम बरसात से पारा गिर गया। वहीं निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।कपूरथला में आधी रात को बारिश शुरू हुई जो सुबह तक जारी रही। वहीं लुधियाना, गुरदासपुर, अमृतसर, जलालाबाद और जालंधर में भी सुबह से बरसात हो रही है।

वाहन चालकों को दिक्कत

अमृतसर में सुबह से हो रही बारिश के चलते सड़कों पर एक बार फिर पानी जमा हो गया है। जिसके चलते सब से अधिक मुश्किल वाहन चालकों को आ रही है। दोपहिया वाहन चालकों के वाहन पानी में बंद हो गए।

बारिश के कारण अमृतसर के बस स्टैंड, खालसा कॉलेज, रेसकोर्स रोड, लारेंस रोड, एनम सिनेमा रोड, रंजीत एवेन्यू, पाश इलाका रानी का बाग, बटाला रोड, मजीठा रोड, रत्न सिंह का चौक, पुतलीघर और सुल्तानविंड रोड में भी बारिश का पानी सड़कों पर जमा हुआ है। दूसरी तरफ कृषि विशेषज्ञ इस बारिश को धान के लिए लाभदायक बता रहे हैं। इस बारिश के कारण सब्जियों की फसल पूरी तरह खराब हो गई है। खेतों में जमा पानी के करण काफी क्षेत्र में सब्जियों की फसल प्रभावित हुई है।

पंजाब में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शनिवार-रविवार को पंजाब में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया था। पंजाब के माझा व दोआबा क्षेत्रों के आठ जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर, कपूरथला व जालंधर के लिए शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ था। 10 व 11 जुलाई को सूबे के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

शुक्रवार को मौसम मुख्यता शुष्क रहने से तापमान में 1.6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि यह अभी भी सामान्य से 2.3 डिग्री नीचे बना हुआ है। पंजाब में सबसे अधिक 36.3 डिग्री का पारा समराला का दर्ज किया गया। अन्य प्रमुख शहरों में अमृतसर का तापमान 33.5 डिग्री, लुधियाना का 33.1, पटियाला का 33.7, गुरदासपुर का 33.0, बरनाला का 34.3, फरीदकोट का 35.2, फिरोजपुर का 33.7, मुक्तसर का 33.2 व रोपड़ का 33.5 डिग्री दर्ज किया गया।

पंजाब में गुरुवार रात अमृतसर में सबसे अधिक 45.0 एमएम की बारिश हुई। इसके अलावा मुख्य रूप से लुधियाना में 6.2 एमएम, एसबीएस नगर में 16.0, जालंधर में 32.5, एसबीएस नगर में 14.5 एमएम की बारिश हुई। शुक्रवार को मौसम शुष्क रहा। रोपड़ में 21.0 एमएम की बारिश के अलावा केवल कुछ जगह हल्की बारिश रही।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

ਲੋਕ ਸਭਾ ਹਲਕਾ ਜਲੰਧਰ ਇਸ ਵਾਰ ਕੌਣ ਬਣੇਗਾ ਤੁਹਾਡਾ ਮੈਂਬਰ ਪਾਰਲੀਮੈਂਟ ਆਪਣੀ ਰਾਏ ਜਰੂਰ ਦਿਓ

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275