
Sad News : 2 बच्चों का मुंडन करवाने Amritsar से Maa Vaishno Devi जा रहे थे, हादसे ने छीन ली एक परिवार की खुशियां 10 लोगों की मौत
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर झज्जर कोटली के पास बस पुल से नीचे गिरने से 10 लोगों की मौत हुई है। सभी मृतक अमृतसर के एक ही परिवार के हैं। सूत्रों के अनुसार, परिवार दो बच्चों का मुंडन करवाने के लिए वैष्णो देवी जा रहे थे। परिवार बिहार का रहने वाला था लेकिन अब गुरुनगरी में ही बसा है। एक ही परिवार के दस लोगों की मौत की सूचना से गुरुनगरी में मातम पसर गया।
हादसे में 59 यात्री घायल हैं। घायलों का इलाज जम्मू के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। हादसे में छह लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि चार ही मौत जीएमसी जम्मू में इलाज के दौरान हो गई। मरने वालों में बस चालक भी शामिल है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बस संख्या UP81CT-3537 अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही थी। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। नेशनल हाइवे-44 पर झज्जर कोटली पर बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button