
Muktsar Sahib में Gas Cylinder फटने से घर की छत उड़ी, पिता-पुत्र बाल-बाल बचे, खाना बनाते वक्त हादसा
मुक्तसर शहर के गोनियाना रोड पर सोमवार की देर रात एक घर में खाना बनाते समय लीकेज के कारण सिलिंडर फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि मकान की छत भी उड़ गई। यही नहीं घर में पड़ा सारा सामान तहस-नहस हो गया और जलकर राख हो गया। वहीं घर में रखा बाकी सामान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि घर में रह रहे पिता-पुत्र बाल-बाल बच गए।
धमाके की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घर के मालिक मजदूर सतपाल पुत्र महंगा राम ने बताया कि वह रात को अपने बेटे के साथ घर में गैस सिलिंडर पर खाना तैयार कर रहा था। अचानक सिलिंडर लीक हो गया और कुछ पलों में ही धमाका हो गया। इस कारण घर में आग लग गई।
धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि मकान की कच्ची छत तक उड़ गई। उन्होंने जैसे-तैसे घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घर में वे दोनों पिता-पुत्र ही रहते हैं। इस धमाके में उनका टीवी, फ्रिज, कूलर, बेड, अलमारी समेत अन्य सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया है। उन्होंने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button