
Container में लाया गया था विस्फोटक, मौके से नहीं मिला Detonator, DGP Gourav Yadav ने किया खुलासा
अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब के सामने हेरिटेज स्ट्रीट में हुए धमाकों के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। 30 घंटे के अंदर हुए दोनों धमाके लो इंटेंसिटी के थे। पुलिस को मौके से डेटोनेटर नहीं मिला है। विस्फोटक किसी कंटेनर में लाए गए है, जो सारागढ़ी पार्किंग में रखे थे। डीजीपी गौरव यादव ने यह जानकारी दी है।
डीजीपी ने सोमवार सुबह घटनास्थल का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि हम पूरे मामले की साइंटिफिकली जांच कर रहे हैं। हमारी फोरेंसिक टीम मौके पर हैं और धमाके को लेकर हर पहलू से जांच की जाएगी।
डीजीपी ने कहा कि मौके से कोई भी ट्राइग्निग मैकेनिज्म या डेटोनेटर नहीं मिला है। जांच की जा रही है कि यह किसी की शरारत है, किसी संगठित तरीके से धमाका किया गया है या कोई अन्य मॉड्यूल है। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस लोगों की सुरक्षा में पूरी तरह से सक्षम है। गौरव यादव ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें। पुलिस इसकी पूरी जानकारी अपने ट्विटर और सोशल मीडिया हैंडल पर डालेगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button