
Ludhiana – चल रहा था Singer satinder sartaj का Show, Call आई- बम लगा है, कुछ देर में धमाका होगा
पंजाबी गायक सतिंदर सरताज का शनिवार को लुधियाना के इंडोर स्टेडियम में समारोह रखा गया था। यह समारोह प्रशासन ने रखवाया था। पूरा स्टेडियम खचाखच भरा था। इसी दौरान किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर इंडोर स्टेडियम में बम लगे होने की धमकी दे डाली। इसके बाद कमिश्नरेट पुलिस के कई सीनियर अधिकारी और थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
लोगों की भीड़ को देख पुलिस किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती थी और न ही पुलिस यह चाहती थी कि एकदम से सूचना देकर यहां भगदड़ मचाई जाए। इसके बाद पुलिस ने बड़ी सूझबूझ से काम लिया और मामले की जांच की जांच के दौरान पता चला कि किसी व्यक्ति ने आइसक्रीम बेचने वाले रेहड़ी चालक से फोन लेकर पुलिस को झूठी सूचना दी थी। जांच के बाद पुलिस के सांस में सांस आई।
पंजाबी सूफी गायक सतिंदर सरताज के शो की जानकारी लुधियाना के लोगों को पहले से ही थी। शनिवार को स्टेडियम खचाखच भरा था। इसी दौरान किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर धमकी दी कि जिस इंडोर स्टेडियम में सतिंदर सरताज का समारोह चल रहा है… वहां बम लगा है और कुछ समय में ही धमाका होने वाला है। हालांकि स्टेडियम के बाहर और अंदर पहले से ही पुलिस ने सुरक्षा कड़ी की थी। कंट्रोल रूम में कॉल आते ही सीनियर पुलिस अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को वहां पहुंचने का आदेश दिया। पूरा स्टेडियम घेर लिया और बड़े ही सूचना तरीके से पता लगाया कि फोन कहां से आया।
सूत्रों का कहना है कि कई लोगों को शो की टिकट नहीं मिली थी। आशंका है कि टिकट न मिलने पर किसी सिरफिरे ने कंट्रोल रूम में यह फर्जी सूचना दी है। उधर, एडीसीपी (2) सोहल कासिम मीर का कहना है कि कॉल फर्जी थी। किसी युवक ने रेहड़ी वाले का मोबाइल लेकर गुमराह करने के लिए फेक कॉल की थी। फिलहाल पुलिस आरोपी का पता लगा रही है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button