
3 March से शुरू होगा Budget Session, 14000 कच्चे कर्मचारी होंगे पक्के, Punjab Cabinet ने लगाई मुहर
पंजाब विधानसभा का बजट सत्र तीन मार्च से शुरू होगा। दस मार्च को बजट पेश किया जाएगा। मंगलवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगी। इसके अलावा भी कई अहम निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिए गए।
पंजाब सरकार की तरफ से विभिन्न विभागों में तैनात 14 हजार 417 कच्चे मुलाजिम पक्के किए जाएंगे। वहीं गेहूं के सीजन को ध्यान में रखकर कैबिनेट ने फूड ग्रेन पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। मंडी से शैलरों तक अनाज लेकर जाने वाले वाहनों की ट्रैकिंग से लेकर अन्य इंतजाम किए जाएंगे। मंडियों में काम करने वाले मुलाजिमों की मजदूरी 25 फीसदी बढ़ाई जाएगी। 20 फीसदी केंद्र और 5 फीसदी राज्य सरकार देगी। पंजाब कैबिनेट ने वाटर टूरिज्म पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। 23 और 24 फरवरी को पंजाब बिजनेस समिट में आने कारोबारियों के सामने इसे रखा जाएगा। नंगल, रोपड़ एरिया को टूरिज्म हब बनाया जाएगा। फिल्म सिटी भी बनाई जाएगी। कैबिनेट में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए एसओपी को मंजूरी दी गई। साथ ही फैसला किया गया कि जरूरमंद लोगों के लिए किफायती घर योजना लेकर आएंगे। जिसमें सरकार घर बनाकर लोगों को देगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button