
आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने CM Maan को दी धमकी, Republic day पर बठिंडा में तिरंगा फहराएंगे मान
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम भगवंत मान बठिंडा के खेल स्टेडियम में राष्ट्रीय धवज फहराएंगे। इससे पहले मंगलवार को सिख फार जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सीएम को धमकी दी है। मंगलवार को शहर के एनएफएल कालोनी की दीवार, महाराजा रणजीत सिंह तकनीकी यूनिर्वसिटी की दीवार, मलोट रोड पर काली भैरव मंदिर की दीवार और सीआईएसएफ कैंप की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे मिले।
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने कहा कि 26 जनवरी को बठिंडा में तिरंगा फहराने भगवंत मान को पहुंचना है, वहां हमारे द्वारा हमला किया जा सकता है। इस संबंध में एसएसपी जे इलेनचेजियन ने कहा कि वे पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। जहां जहां पर भी नारे लिखे गए हैं, वहां पुलिस टीमों को भेज दिया गया है। इसके अलावा नारे लिखने वाले आरोपियों की तलाश के लिए आस पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में सुरक्षा के कडे़ इंतजाम है, किसी भी शरारती तत्व को शांति भंग करने नहीं दी जाएगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button