
400 आम आदमी Clinics के शुभारंभ से पहले हटाए स्वास्थ्य सचिव अजोय शर्मा, Publicity बजट रोकने पर गिरी गाज
पंजाब में 400 आम आदमी क्लीनिकों के शुभारंभ से ठीक पांच दिन पहले स्वास्थ्य सचिव अजोय शर्मा को स्थानांतरित कर दिया गया है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि उन्होंने आम आदमी क्लीनिकों के प्रचार पर 30 करोड़ रुपये खर्च करने पर आपत्ति जताई थी, जिस पर सरकार अब तक 10 करोड़ रुपये खर्च भी कर चुकी है।
1999 बैच के आईएएस अधिकारी अजोय शर्मा की सरकार के गठन के तीन महीने के भीतर 100 से अधिक आम आदमी क्लीनिक शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनके पास वित्त आयुक्त, कराधान का अतिरिक्त प्रभार भी था। मौजूदा दौर में भी वह क्लीनिकों के शुभारंभ कार्यक्रम की कमान संभाल रहे थे। मुख्यमंत्री भगवंत मान अगले सप्ताह ही इनका शुभारंभ करने जा रहे हैं। बहरहाल, अजोय शर्मा से सभी विभाग वापस ले लिए गए हैं, फिलहाल उन्हें कोई पोस्टिंग नहीं दी गई है।
सूत्रों के अनुसार शर्मा पर क्लीनिक के प्रचार-प्रसार के लिए 30 करोड़ रुपये के बजट को प्रशासनिक स्वीकृति देने का दबाव बनाया जा रहा था, जो कि परियोजना की लागत का तीन गुना था। बताया जा रहा है कि शर्मा ने इसके लिए हामी भरने से मना कर दिया, जिसकी उन पर गाज गिर गई।
जानकारी के मुताबिक इस बजट का एक बड़ा हिस्सा इन क्लीनिकों के प्रचार पर खर्च किया जाना था। पूर्व स्वास्थ्य सचिव ने कथित तौर पर प्रशासनिक स्वीकृति देने के मुख्य सचिव के फरमान को भी नहीं माना। बताया जा रहा है कि अजोय शर्मा ने हाल ही में एक बैठक में मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ को भी इस बात से अवगत कराया था। इसके बाद उनका विभाग से तबादला कर दिया गया। बहरहाल, स्वतंत्रता सेनानी विभाग के प्रमुख सचिव वीरेंद्र कुमार मीणा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का प्रभार दिया गया है। साथ ही योजना प्रमुख सचिव विकास प्रताप को वित्त आयुक्त कराधान का प्रभार सौंपा गया है। इस मामले में अजोय शर्मा से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button