
Republic Day पर आतंकी हमले का अलर्ट, Police ने सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ाई Security
गणतंत्र दिवस को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार को आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद पंजाब पुलिस हरकत में आ गई है। सीमावर्ती एरिया से लेकर सभी सरकारी इमारतों, थानों से लेकर बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा होटलों और रेस्टोरेंट में स्पेशल चेकिंग मुहिम चलाकर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस के इंटरनल सिक्योरिटी विंग, काउंटर इंटेलिजेंस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स भी इस चीज को लेकर गंभीर है। साथ ही किसी भी तरह का इनपुट मिलने के बाद उसे जिलों के एसएसपी व रेंज अधिकारियों से शेयर किया जा रहा है। गत नौ महीने में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा दिए जाने वाले अलर्ट को पंजाब पुलिस द्वारा काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। इस समय अवधि में दो आतंकी हमले व पांच जानी-मानी हस्तियों की हत्या तक हो चुकी है। भविष्य में इस तरह की स्थिति न बने, इसको लेकर उचित कदम उठाए जा रहे हैं।
इतना ही नहीं पुलिस अब राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) की तर्ज पर एक ही समय में स्पेशल चेकिंग मुहिम भी चला रही है। ऐसे ऑपरेशन कामयाब भी हुए हैं। काफी मात्रा में हथियार व अन्य सामान पकड़ा गया है। आईजी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पुलिस को इस तरह के अलर्ट हमेशा मिलते रहते हैं। पुलिस द्वारा सारी स्थिति पर नजर रखी जाती है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button