
नशे के मकड़जाल में फंस रहा Punjab का युवा, Mansa और Mukutsar Sahib सबसे ज्यादा प्रभावित
पंजाब के युवाओं को दिनोंदिन नशा अपने आगोश में जकड़ता जा रहा है। युवा एक किक की तलाश में अपने जीवन के साथ ही अपने परिवार के भविष्य को भी अंधेरे कुएं में धकेल रहे हैं। चिंता की बात यह है कि परिणाम की जानकारी होने के बावजूद युवा खुद को नशे की गिरफ्त में जाने से रोक नहीं पा रहे हैं।
प्रदेश में नशे के फैलते मकड़जाल पर काबू के लिए पंजाब सरकार पीजीआई के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर बनाए गए रोडमैप पर काम भी कर रहा है, लेकिन परिणाम अब भी संतोषजनक नहीं है। विभाग के प्रोफेसर जेएस ठाकुर और उनकी टीम द्वारा मनोचिकित्सा विभाग के साथ मिलकर किए गए सर्वे के आधार पर पंजाब के जिलों में नशे की मौजूदा स्थिति का आकलन किया गया है। इसमें साफ पता चल रहा है कि मानसा और श्री मुक्तसर साहिब के युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button