
BSF ने सरहद से 25 किलो Heroine की बरामद, फेंसिंग से पैकेट फेंक रहे थे पाक तस्कर, Firing पर भागे
पंजाब के फिरोजपुर क्षेत्र में बीएसएफ ने सरहद से 25 किलो हेरोइन बरामद की है। पाक तस्कर प्लास्टिक की पाइप के जरिये फेंसिंग पार से पैकेट फेंक रहे थे, बीएसएफ को तस्करों की हरकत संबंधित पता लगने पर उन पर 25 गोलियां दागी। गोलियां चलने पर तस्कर वहां से फरार हो गए। यह घटना ममदोट सेक्टर में केएम बीएसएफ की चौकी पर घटी है।
पहले भी हो चुके नशीले पदार्थ व हथियार बरामद
कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र के गांव दाओके इलाके में हेरोइन का पैकेट गिरा कर लौट गया। सीमा पर गश्त कर रही बीएसएफ की टुकड़ी ने फायर कर ड्रोन को मारने का प्रयास किया लेकिन ड्रोन पाकिस्तान लौटने में सफल रहा। बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक 14 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गांव दाओके इलाके में गश्त कर रहे थे। इस दौरान जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन की आवाज सुनी तो लाइट फायर करने के बाद उस पर फायरिंग की।
इसके तुरंत बाद बीएसएफ के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोकल पुलिस व अन्य संबंधित एजेंसियों को इसकी सूचना दी। बीएसएफ के जवानों ने पुलिस बल व अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के साथ मिलकर दाओके गांव के पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान शुरू किया था। इस दौरान बल के जवानों ने पीले रंग की टेप में लिपटे एक लिफाफे को बरामद किया था। जांच के दौरान उसके अंदर से चार किलो 490 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी।
मिले थे हथियार और हेरोइन
दिसंबर की शुरुआत में बीएसएफ ने तलाशी अभियान के दौरान सीमावर्ती गांव गंदू किलचा के पास तीन हरे रंग के पैकेट से पांच असाल्ट राइफल, पांच पिस्टल और 15 मैगजीन बरामद की है। सर्च अभियान देर रात तक जारी था। जबकि काउंटर इंटेलिजेंस ने गुप्त सूचना के आधार पर अमृतसर निवासी जितेंद्र को 8 किलो 400 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button