
बस्ती दानिशमंदा में पढ़ते इलाके ग्रीन वैली में सरेआम उड़ाई गई कानून की धज्जियां रात 12:48 तक चला DJ मौके पर पहुंची पीसीआर की टीम द्वारा बंद करवाया गया डीजे नहीं की गई कोई कार्यवाही।
पंजाब के जालंधर शहर में नियमों उलंगना की करना आजकल एक ट्रेंड सा बन गया है। ऐसा ही एक मामला बस्ती दानिशमंदन में पढ़ते इलाके ग्रीन वैली से सामने आया है। जहां एक शादी समारोह के दौरान रात 12:48 तक डीजे चलता रहा, जिसके बाद 112 नंबर पर मोहल्ला निवासियों द्वारा कंप्लेंट की गई मौके पर पहुंची पीसीआर टीम ने डीजे तो बंद करवा दिया, लेकिन उक्त आरोपियों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। जब इसके बारे में पीसीआर टीम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल डीजे बंद करवा दिया है। डीजे का टाइम 11:00 बजे तक है।अगर आप 11:00 बजे ही कंप्लेंट कर देते तो हमने आकर डीजे बंद करवा देना था। लेकिन बात यह है कि ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई ना करना मतलब इस प्रकार की घटनाओं को और बढ़ावा देना होगा।
जालंधर पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरह नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।ताकि भविष्य में कोई ऐसा ना कर सके।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button