
Amritpal का Twitter Account बंद, 11k से अधिक थे फॉलोअर्स, ‘वारिस पंजाब दे’ का बना था मुखिया
केंद्र सरकार ने ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के नए मुखिया अमृतपाल सिंह का ट्विटर खाता बंद करवा दिया है। अब तक इस खाते से अमृतपाल के 11 हजार फालोअर्स जुड़े थे। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से इस कार्रवाई के बारे में कोई कारण नहीं बताया है लेकिन माना जा रहा है कि यह कदम केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा अमृतपाल की गतिविधियों पर रखी जा रही नजर के तहत उठाया गया है। शुक्रवार को अमृतपाल के ट्विटर खाते को क्लिक करने पर यह संदेश दिखाई दे रहा है कि कानूनी नोटिस के मुताबिक खाता रोका गया है।
गौरतलब है कि दुबई निवासी अमृतपाल ने बीते सप्ताह जरनैल सिंह भिंडरावाला के गांव रोडे में ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के नए मुखिया के तौर पर ओहदा संभालने के साथ ही वहां आयोजित समारोह में खुद को जरनैल सिंह भिंडरांवाला का अनुयायी बताते हुए सिख युवाओं को अगली जंग के लिए तैयार होने का आह्वान किया था।
अमृतपाल के खालिस्तान के पक्ष में शुरू किए गए अभियान को देखते हुए केंद्रीय एजेंसियों ने पंजाब सरकार और पुलिस से उसके बारे में विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी। खुफिया एजेंसियों ने अमृतपाल की दुबई में गतिविधियों और पंजाब आने पर मिल रही वित्तीय मदद करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। अब तक कार्रवाई में केंद्र और पंजाब सरकार का मानना है कि अमृतपाल को पाकिस्तान की आईएसआई से मदद मिल रही है और उसे पंजाब में हिंसा फैलाने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के लिए भेजा गया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button