
राज्यपाल बोले- पाकिस्तान में भारत से सीधी जंग की हिम्मत नहीं, अब नशा व हथियारों से रच रहा बड़ी साजिश
पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि पाकिस्तान सरहद के रास्ते घातक हथियारों की खेप भेजकर भारत की शांति भंग करने में लगा है। यही नहीं हेरोइन भेज कर यहां के युवाओं को इसका आदी बना रहा है। पड़ोसी देश की इस हरकत को जन भागीदारी व सुरक्षा एजेंसियों से तालमेल कर रोका जा सकता है।
राज्यपाल ने मंगलवार को फिरोजपुर और फाजिल्का में सरपंचों व ग्रामीणों के संग बैठक कर सरहद पर होने वाली गतिविधियों की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा करने की बात कही है। राज्यपाल ने कहा कि पंजाब के छह सीमावर्ती जिले (फिरोजपुर, फाजिल्का, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर व पठानकोट) बहुत संवेदनशील हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जान चुका है कि वह भारत के साथ सीधा युद्ध करने की हिम्मत नहीं कर सकता है। इसलिए पाक सरहद के रास्ते हेरोइन भेज यहां के युवाओं को नशेड़ी बनाने पर तुला है। राज्यपाल ने कहा कि पड़ोसी देश की इस हरकत को तभी मात दे सकते हैं कि जब हम सभी लोग देश में छिपकर बैठे देशद्रोही गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों की सूचना सुरक्षा एजेंसियों को दें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button