
डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी, 3 बच्चों समेत 8 मरीज मिले
पठानकोट। कोरोना का कहर कम होने के बाद अब जिले में इस सीजन में डेंगू के केस भी बढ़ने लगे हैं। वीरवार को जिले में डेंगू पॉजिटिव 3 बच्चों समेत नए 8 मरीज मिले हैं। इससे डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक मिल चुके डेंगू पॉजिटिव 10 मरीज शहरी और 13 मरीज ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिले में डेंगू पॉजिटिव 13 मरीज एक्टिव चल रहे हैं। इनमें 3 मरीज सिविल अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती चल रहे हैं।
सेहत विभाग से जिला एपिडिमोलॉजिस्ट डॉ. साक्षी का कहना है कि डेंगू की जांच को लेकर अब तक 537 एलाइजा टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें अभी तक डेंगू पॉजिटिव कुल 23 मरीज सामने आए हैं। डॉ. साक्षी का कहना है कि जिन एरिया में डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहां नगर निगम को फॉगिंग और खड़े पानी पर काले तेल का छिड़काव करने को कहा गया है। वहीं, हेल्थ विभाग की टीम भी इन एरिया में पहुंचकर सर्वे करेगी और स्प्रे करवाया जाएगा। लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक भी किया जाएगा। उन्होंने लोगों को साफ-सफाई और घरों में पानी स्टोर न करने की अपील की।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button