
Good News – आज से किसानों को मिलेगी गन्ने की बकाया राशि, कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने किया एलान
पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने किसान यूनियन दोआबा के सदस्यों के साथ चंडीगढ़ में बातचीत करते हुए कहा कि फगवाड़ा की मेसर्स गोल्डन संधर शुगर मिल लिमिटेड की तरफ से किसानों के रोके गए करीब 72 करोड़ रुपये की बकाया अदायगी सोमवार से उनको मिलनी शुरू हो जाएगी। इस मिल की हरियाणा स्थित जायदाद बेचकर मिल के खाते में करीब 23.76 करोड़ रुपये आ गए हैं।
उन्होंने किसानों को यह भी भरोसा दिया कि बाकी बकाया राशि भी मिल प्रबंधकों से वसूल की जाएगी, जिसके लिए सरकार की तरफ से मिल के मालिकों की निजी जायदाद को अटैच करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है। कृषि मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की तरफ से आ रहे गन्ने के सीजन को ध्यान में रखते हुए मिल के मौजूदा मालिकों के अलावा कई निजी मिलों से बातचीत चल रही है।
इन पक्षों के साथ हमारा कोई समझौता न हुआ तो सरकार स्वयं यह चीनी मिल चलाएगी लेकिन किसानों का गन्ना बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार किसान हितैषी है और हम किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करना चाहते हैं, क्योंकि पंजाब की 75 प्रतिशत आबादी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर कृषि से जुड़ी हुई है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। उन्होंने सभी किसान पक्षों और यूनियनों से गुजारिश की है कि वे किसी भी मसले पर धरना देने से पहले सरकार से बातचीत की पहल करें। इस मौके पर विधायक जसवीर सिंह राजा, निदेशक कृषि गुरविंदर सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त रणबीर सिंह मूधल, केन कमिश्नर राजेश कुमार रहेजा, सुखजिंदर सिंह बाजवा सहायक केन कमिश्नर, मुख्य कृषि अफसर जतिंदर सिंह गिल, सतविंदर सिंह संधू और किसान यूनियन की तरफ से सतनाम सिंह साहनी, किरपाल सिंह और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button