
ग्रीन वैली कॉलोनी के लोग इकट्ठे होकर पहुंचे एमएलए सुशील रिंकू जी के दफ्तर!
आज जालंधर वेस्ट के वार्ड नं 75 के इलाका Green wally के निवासी इकट्ठे होकर एमएलए सुशील रिंकू के ऑफिस पहुंचे और इलाका निवासियो द्वारा ऑफिस मे मौजूद जोगिंदर पाल बब्बी , राहुल बाजवा और तरसेम थापा जी से बात चीत करते हुए बताया की हमारी कॉलोनी के आधे हिस्से मे सिवरेज और पानी की पाइपें डाली जा रही है. लेकिन कॉलोनी का कुछ हिस्सा छोड़ा जा रहा है. उस हिस्से मे ओसत 60 से ज्यादा घर है जिनमे ना ही सीवरेज की पाइप डाली गई ओर ना अब पानी की पाइप डाली जा रही है. इस वजह से परेशान होकर हम लोग आपके पास पहुंचे है. जोगिंदर पाल बब्बी जी ने लोगो की बात सुनकर इलाके के पार्षद पति श्री बलबीर अंगुराल से फोन पर बात की ओर मोहल्ला निवासियों को आश्वासन दिया की जल्द ही कॉलोनी के बचे हुए हिस्से में भी पानी की पाइप डालने का काम शुरू करवा दिया जाएगा. जिस पर लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button