
बसपा और शिरोमणी अकाली दल की टीम ने ग्रीन एवेन्यू बस्ती पीरदाद में गाै कथा में लिया हिस्सा , गाै कथा से मनुष्य का जीवन होता है सफलः अनिल मीनियां
जालंधर-बसपा और शिरोमणी अकाली दल की टीम ने ग्रीन एवेन्यू बस्ती पीरदाद में गाै कथा में हिस्सा लिया। गठबंधन के प्रत्याशी अनिल मीनियां ने कहा कि गाै कथा का श्ववण से जीवन पुण्यों से भर जाता है और इंसान को इस कथा को अवश्य श्रवण करना चाहिए। कथा में शहरी प्रधान विजय यादव, जिला सेक्रेटरी मनोज मीनिया, बलजीत कुमार, विधान सभा प्रधान दविंदर गोगा, BVF से मनी सहोता आदि ने हिस्सा लिया। शिरोमणी अकाली दल की और से वाइस प्रधान कीमती भगत, पीएसी सदस्य कमलजीत सिंह भाटिया, कौमी मुख्य बुलारा और सीनियर VP गुरदेव सिंह भाटिया आदि ने हिस्सा लिया और गाै कथा का श्रवण किया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button