
पंजाब के विभिन्न जिलों से होती हुई ऐतिहासिक सांझीवालता यात्रा जालंधर पहुंची,यात्रा की अगुवाई संत महात्माओं द्वारा किया जा रहा है
राजस्थान के मेड़ता से शुरू हुई और पंजाब के विभिन्न जिलों से होती हुई ऐतिहासिक सांझीवालता यात्रा आज जालंधर पहुंची। यात्रा की अगुवाई संत महात्माओं द्वारा किया जा रहा है। यात्रा में चल रहे महंत पुरूषोत्तम दास जी देहरा गुरू रविदास दास मंदिर,चक्क हकीम फगवाड़ा
संत आसीमा नंद जी सरस्वती
रिषीकेश उत्तराखंड , महंत बाल योगी स्वतंत्रतर पाल सिंह नामधारी , संत बलवीर सिंह
टिब्बा साहिब होशियारपुर , संत सरबजीत सिंह
जंडियाला गुरू अमृतसर ,संत नित्यनंद पुरी
हरिशरनम हरियाल पठानकोट
बाबा सुखदेव सिंह जेठुयाल और संत श्री ज्ञान देव जी महाराज, निर्मल अखाड़ा।
यात्रा पठानकोट चौक से होते हुए देवी तालाब मंदिर में रुकी जहां माथा टेकने के बाद यात्रा शहर के विभिन्न बाजारों एवं इलाकों से होती हुई बूटा मंडी सतगुरु रविदास धाम पहुंची इसके बाद मॉडल हाउस स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में रात्रि को भजन कीर्तन का कार्यक्रम था जिसमें संत समाज के महापुरुषों ने प्रवचन गाकर संगत को निहाल किया।जालंधर शहर के संत महात्मा
1008 महंत गंगा दास जी
1008 महंत केशव दास जी
108 महंत रामदास जी
108 महंत राज किशोर जी
108 महंत पवन दास जी
108 महंत गुरविंदर जी
बाबा प्रिंस जी छले वाला बाबा जी
द्वारा यात्रा में आये सभी संत महात्माओं का स्वागत किया गया और संतो द्वारा आयोजित धार्मिक सभा मे प्रवचन से आये हुए भक्तो का मार्गदर्शन किया।जालंधर पहुंचने पर जिले की 20 विभिन्न धार्मिक तथा सामाजिक संस्थाओं की तरफ से इस यात्रा का वैभय स्वागत किया गया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button