
श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर माडल हाउस में यात्रा की तैयारी हेतु की गई बैठक
जालंधर – सांझीवालता यात्राम महन्त पुरषोत्तम दास जी गद्दीनशीन देहरा श्री गुरु रविदास मन्दिर सचखंड फगवाड़ा की अध्यक्षता में श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर, माडल हाउस में यात्रा की तैयारी हेतु बैठक की गई, जिसमें शहर की अलग-अलग संस्थाऔ के प्रतिनिधि शामिल हुए, बैठक मै सभी ने यात्रा सम्बन्धी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए | यह यात्रा जालन्धर शहर में 24-11-2021 को पठानकोट चौंक से शहर में प्रवेश करेगी जो श्री देवी तालाब मन्दिर से होकर टांडा रोड,माई हीरां गेट,पटेल चौंक, गुरुद्वारा साहिब कपूरथला रोड,महालक्ष्मी मंदिर, बस्ती अड्डा, ज्योति चौंक, डा. अम्बेडकर चौंक, श्री गुरु रविदास दास चौंक, श्री गुरु रविदास धाम नकोदर रोड,श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर माडल हाउस होते हुए कपूरथला के लिए रवाना होगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button