
Power Cut Alert: सुबह सवा घंटे के बाद शाम 6 से रात 8 बजे तक पावर कट, कल भी होगी कटौती
पंजाब में कोयले की कमी के कारण पैदा हुए बिजली संकट में उपभोक्ताओं को रविवार को पावरकट से जूझना पड़ा है। महानगर में सुबह सवा दस से 11.30 बजे तक शहर में पावरकट लगा। दोपहर व शाम को कितने घंटों का पावरकट लगना है, यह जानकारी पावरकाम की ओर से नहीं दी गई लेकिन शाम को पौने छह बजे दोबारा कट लगाया गया है। कहा गया है कि 8 बजे तक बिजली कटौती होगी। पावरकाम के अनुसार आने वाले दिनों में पावरकट जारी रहेगा। देश में कोयले की कमी के कारण बिजली संकट गहरा ले गया है। पावरकाम के मुख्यालय पटियाला से पावरकट लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।
शनिवार को इतने घंटे लगे कट
शनिवार को सुबह 10 बजे से लेकर 11.30 बजे तक फिर दोपहर 1.30 बजे से लेकर 3.30 बजे तक और फिर 4 बजे से लेकर 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रही। शाम पांच बजे तक पावरकाम ने पांच बजे से रात आठ बजे तक बिजली दे रहे ग्रिड को बंद रखा है। रात 9.30 से 11.30 बजे पावरकट लगा। उपभोक्ता जसबीर ने कहा कि रविवार को पावरकट से जूझना पड़ रहा है। सरकार को कोयले की कमी को पहले देखना चाहिए था। लोग परेशान हो रहे है। उपभोक्ता किशन सिंह ने कहा कि बिजली कट से निजात कब मिलेगी, यह किसी को पता नहीं है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button