
सिद्धू के इस्तीफे के बीच कैप्टन दिल्ली पहुंचे, कहा- मैं किसी नेता से नहीं मिल रहा, घर खाली करने आया हूं
नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने के बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने उनसे पूछा कि आगे आपका क्या प्लान है? इस पर अमरिंदर ने कहा- ‘मैं किसी नेता से नहीं मिल रहा, घर खाली करने आया हूं।’
18 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन पहली बार दिल्ली पहुंचे। इसी दौरान सिद्धू के भी इस्तीफे की खबर आ गई। इस पर कैप्टन ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने आपसे कहा था.. वह स्थिर इंसान नहीं है और बॉर्डर पर लगे पंजाब के लिए वह सही नहीं है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button