
किसान आंदोलन से पंजाब में 38 ट्रेनें प्रभावित
27 ट्रेनें रद्द, 8 शॉर्ट टर्मिनेट, एक री-शेड्यूल
किसान आंदोलन के चलते पंजाब में रेलवे की तरफ से 27 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इनमें 13 पंजाब से बाहर और 14 पंजाब के भीतर चलने वाली हैं। 8 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं, जिनमें 4-4 पंजाब के भीतर और बाहर आने-जाने वाली हैं। इसके अलावा चंडीगढ़-मदुरई ट्रेन को री-शेड्यूल कर दिया गया है। आक्रोशित किसानों ने सड़क जाम करने के साथ ट्रैक भी बंद कर दिया है। जिसकी वजह से रेल यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है।जालंधर में कैंट रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी आगे चला दी गई। दकोहा फाटक के नजदीक किसानों ने इसे देखा तो विरोध शुरु कर दिया। हालांकि ड्राइवर पहले जिद पर अड़ा रहा और बाद में वहां से जाने की गुजारिश करने लगा। इसके बावजूद किसान नहीं माने। मजबूर होकर ड्राइवर को ट्रेन को पीछे स्टेशन पर लेकर जाना पड़ा।
लंबी दूरी की यह ट्रेनें रद्द
चंडीगढ़-न्यू दिल्ली (02046), नंगल डैम-अमृतसर(04538), अमृतसर-नंगल डैम(04537), उना हिमाचल से सहारनपुर जाने वाली सहारनपुर एक्सप्रेस(04502), अंबाला कैंट- सहारनपुर (04532), बठिंडा-फिरोजपुर (04657), कालका-अंबाला (04570), अंबाला-कालका (04569) को रद्द कर दिया गया है। इनके अलावा नई दिल्ली से अमृतसर (04067), नई दिल्ली-मोगा (04081), पुरानी दिल्ली से पठानकोट (04077), नई दिल्ली-अमृतसर (02029) और नई दिल्ली-कालका (02011) को भी कैंसिल किया गया है।
पंजाब के भीतर की यह ट्रेनें रद्द
इसके अलावा पंजाब के भीतर सुबह 6.35 पर चलने वाली फिरोजपुर-बठिंडा, सुबह 5.40 पर चलने वाली फाजिल्का-फिरोजपुर, शाम 5.20 पर चलने वाली फिरोजपुर-फाजिल्का, 10.15 बजे चलने वाली फिरोजपुर-लुधियाना, 10.55 पर चलने वाली लुधियाना-फिरोजपुर, 11 बजे चलने वाली लुधियाना फिरोजपुर, 1.45 बजे चलने वाली लुधियाना फिरोजपुर, 6.50 बजे जालंधर सिटी से फिरोजपुर, 3.20 पर फिरोजपुर से जालंधर सिटी, शाम 5.30 बजे पठानकोट से अमृतसर, सुबह 8.20 पर पठानकोट से जालंधर सिटी, सुबह 6.45 बजे जालंधर सिटी से होशियारपुर, सुबह 8 बजे होशियारपुर से जालंधर सिटी और 8 बजे लोहियां खास से लुधियाना जाने वाली ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button