Lohri पर कोहरे ने किरकिरा किया मजा:सुबह नहीं उड़ पाए पतंग, अब साफ होने लगा मौसम
मौसम की वजह से लोहड़ी पर कोहरे ने पतंग उड़ाने वालों को निराश किया है। सुबह कोहरे और सर्द हवा की वजह से पतंग नही उड़ पाए हैं। अब जब मौसम साफ होने लगा है और हल्की धूप निकल रही है तो युवा छतों पर आ रहे हैं और पतंग उड़ने शुरू हो रहे हैं।
दोपहर के समय करीबन दो से तीन घंटे तक पतंग उड़ेंगे और इसके शाम को फिर से कोहरे का अलर्ट है। राहत की बात यह है कि इस बार बारिश नहीं होने वाले का अनुमान है।
पंजाब के फिरोजपुर, बठिंडा और लुधियाना में लोहड़ी पर पतंग उड़ाने का क्रेज रहता है मगर इस बार यह पहले के मुकाबले ठंडा है। शाम को जलाई जाएगी लोहड़ी पंजाब में लोहड़ी की शाम को आग जलाने का रिवाज है और इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। शाम के समय लोहड़ी में तिल डालने की रस्में होंगी। इसके बीच दिन के समय भी व्यवसायिक और शिक्षण संस्थानों पर लोहड़ी का त्योहार बनाया जा रहा है और कार्यालयों और स्कूलों में मिठाई बांटी गई हैं। सजने शुरू हुए मंदिर और गुरुद्वारा साहिब 1 माघ से सिख और हिंदू समुदाय के लिए न्या साल शुरू होता है। इस लिए इसके लिए अभी से मंदिर और गुरुद्वारा साहिब सजने लगे हैं। पंजाब में श्री मुक्तसर साहिब में विशेष महत्व है। यहां पर आज से मेला शुरू हो गया है। 14 जनवरी को यहां पर राजनीतिक कान्फ्रेंस होने जा रही हैं। जिसकी भी तैयारियां लगातार चल रही है।
