Haryana Budget: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य के वित्त वर्ष 2026-27 के बजट निर्माण में आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने ट्विटर (X) पर पोस्ट करते हुए लोगों से बजट से जुड़े सुझाव मांगे हैं। सीएम सैनी ने लिखा कि प्री-बजट परामर्श का दौर जारी है। आज गुरुग्राम में महिला उद्यमियों एवं शिक्षाविदों के साथ विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने सुझाव देने के लिए चार आसान तरीके साझा किए।
- अपने फोन से दिया गया QR कोड स्कैन करें।
- 7303350030 पर मिस्ड कॉल दें।
- AI-सहायक के इस लिंक पर विजिट करें: thevoxai.in/haryanabudget
- विस्तृत सुझाव के लिए इस लिंक पर जाएं: bamsharyana.nic.in/HaryanaSuggest…
यह पहल हरियाणा विजन 2047 के तहत की जा रही है, जिसका लक्ष्य 2047 तक विकसित भारत में हरियाणा को ग्रोथ इंजन बनाना है। बजट को रोजगार-उन्मुख, उद्योग-अनुकूल और समावेशी बनाने पर फोकस है। पिछले वर्षों में प्राप्त सुझावों को बजट में शामिल किया गया था, जैसे औद्योगिक विकास, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रावधान।
बजट निर्माण को मांगा सुझाव
सीएम सैनी ने कहा कि बजट निर्माण को बंद कमरों तक सीमित नहीं रखा जाएगा, बल्कि सभी हितधारकों-उद्योगपति, किसान, महिलाएं, युवा, शिक्षाविद आदि की राय ली जा रही है। प्री-बजट मंथन गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत विभिन्न जिलों में हो रहे हैं। AI-आधारित हरियाणा बजट जनभागीदारी पोर्टल लॉन्च किया गया है, जहां हरियाणवी, हिंदी और अंग्रेजी में सुझाव दिए जा सकते हैं।
फ़रवरी में पेश होगा बजट
यह कदम सहभागी शासन को मजबूत करेगा। सीएम ने अपील की कि हर नागरिक सुझाव देकर समृद्ध हरियाणा के निर्माण में योगदान दें। बजट फरवरी में पेश होने की संभावना है, जिसमें उद्योग, कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर और महिला सशक्तिकरण पर जोर रहेगा।
