
पंजाब के तरन तारन में ATM से पैसे निकालने गई महिला के साथ 2 लोगों द्वारा कार्ड बदलकर की गई 45500 की ठगी पूरी घटना CCTV में कैद देखे पूरी वीडियो कैसे करते है आरोपी ATM कार्ड चेंज
इस समय की बड़ी खबर पंजाब के तरनतारन शहर से आ रही है जहां 2 लोगों द्वारा एटीएम से पैसे निकालने गई महिला का धोखे से कार्ड बदलकर उसके साथ ₹45500 की ठगी की गई।
न्यूज़24पंजाब की टीम से बात करते हुए उक्त महिला ने बताया कि वह करीब 2:00 बजे के करीब जंडियाला रोड स्थित एटीएम में पैसे निकलवा रही थी। तभी एक आदमी उसके पास आया और उसे बातों में उलझा कर बाहर खड़े अपने एक साथी की मदद से महिला का एटीएम कार्ड चेंज कर दिया तथा वहां से फरार हो गए। बाद में उन्होंने महिला के कार्ड में से तकरीबन ₹45500 रुपए निकाल लिए उक्त महिला को जब इस बात का पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है, उसने पुलिस थाने में कंप्लेंट की तथा पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई सारी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ! पुलिस द्वारा सीसीटीवी की विडियो निकाल ली गई है तथा आगे की कारवाई की जा रही है अब देखना यह होगा कि पुलिस आरोपियों तक कब तक पहुंच पाएगी ! पंजाब में कानून की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती चली जा रही है चोरों और ठगहो को लगता है पुलिस का अब कोई डर नही रहा!
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button