
लुधियाना की ताजपुर रोड की EWS colony में बच्ची की खराब किडनियों से परेशान महिला ने लगाई फांसी, गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत
लुधियाना की ताजपुर रोड की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में रहने वाली छह महीने की गर्भवती सोनिका ने बुधवार देर रात अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता उस समय चला जब विवाहिता का पति उसे बुलाने कमरे में गया। अंदर शव लटकता देख उसके होश उड़ गए। सोनिका के पति ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। महिला के गर्भ में पल रहे छह महीने के बच्चे की भी मौत हो गई और उसका भी भ्रूण परिवार को सौंप दिया गया।
बताया गया है कि मृतक सोनिका की करीब 10 साल पहले नवदीप शर्मा से शादी हुई थी। उसकी एक सात साल की बेटी है। सोनिका की बेटी की किडनियां खराब थीं और उसका इलाज चल रहा है लेकिन बच्ची की हालत में सुधार नहीं है। इस कारण सोनिका खुद भी काफी परेशान थी। सोनिका छह महीने की गर्भवती थी।
बुधवार को मानसिक तनाव के चलते उसकी अपने पति के साथ बहस हो गई थी। पति उसे समझाता रहा कि भगवान पर भरोसा रखें, उसकी बेटी ठीक हो जाएगी लेकिन सोनिका अपने कमरे में चली गई। महिला के पति नवदीप ने सोचा कि वह कमरे में बैठी है। नवदीप सोनिका को बुलाने गया तो अंदर पंखे से सोनिका का शव लटका मिला। जांच अधिकारी एएसआई इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अभी तक यही बताया जा रहा है कि विवाहिता ने बच्ची के बीमार होने की वजह से परेशान होकर आत्महत्या की है। अन्य पहलुओं से भी जांच की जा रही है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button