
जालंधर में दिल्ली-जालंधर नेशनल हाईवे पर गोराया के पास केमिकल ड्रम लदे ट्रक को गाड़ी ने मारी टक्कर, तीन गाड़ियां जलकर राख
पंजाब के जालंधर में दिल्ली-जालंधर नेशनल हाईवे पर गोराया के पास रविवार को हाईवे पर खड़े केमिकल ड्रम से लदे ट्रक को टाइलें ले जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे केमिकल में आग लग गई, आग इतनी तेजी से फैली की जैन कार भी उसकी चपेट में आ गई।
घटना के दौरान टक्कर के बाद केमिकल ड्रम से लदा ट्रक करीब 100 मीटर तक की घिसटता गया और स्पार्किंग होने से केमिकल को आग लग गई। घटना के बाद लंबा जाम लग गया। लोगों ने दमकल विभाग को फोन किया, मौके पर पहुंची फगवाड़ा फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
हादसे में तीन गाड़ियां जलकर राख हो गई हैं। केमिकल में लगी आग के कारण इतना काला धुआं निकल रहा था कि गोराया में पूरे नेशनल हाईवे पर धुआं ही धुआं नजर आ रहा था और आगे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।
इसी दौरान स्पार्क होने से केमिकल के ट्रक में आग लग गई। आग की चपेट में दो ट्रकों के अलावा एक जैन कार भी आ गई। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा से फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पा लिया गया है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है। फिलहाल सड़क पर तेल-केमिकल होने के कारण हाईवे को रोका गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी को सड़क से केमिकल ऑयल हटाने के लिए कहा गया है। फिलहाल सर्विस लेन काफी खुली है, वहां से ट्रैफिक को निकाला जा रहा है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button