
पंजाब के गढ़शंकर के गांव सैला कलां में बेटे को मारने से रोकने पर सास को बाल पकड़ घसीटा, बचाने आए ससुर की लातें मार-मारकर ली जान
पंजाब के गढ़शंकर के गांव सैला कलां में एक महिला ने लातें मार-मारकर अपने ससुर की जान ले ली। ससुर उसे सास को बालों से पकड़ कर खींचने से रोक रहा था। बस इसी बात पर महिला इतनी आगबबूला हुई कि ससुर की हत्या कर डाली। पुलिस ने मृतक सोहन सिंह की पत्नी महिंद्र कौर के बयान पर आरोपी सुखविंदर कौर के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
डेढ़ साल के बेटे को पीटने पर शुरू हुआ विवाद
महिंद्र कौर के पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी बहू सुखविंदर कौर अपने डेढ़ साल के बेटे को पीट रही थी। उसने ऐसा करने से रोका तो सुखविंदर उसे बालों से पकड़ कर खींचने लगी। इस दौरान उसके पति सोहन सिंह ने उसे छुड़ाने की कोशिश की तो सुखविंदर ने उन्हें लातें मार-मार कर बेहोश कर दिया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दे दिया।
ग्रीस में रहता है आरोपी का पति
मृतक सोहन सिंह की बेटी मनजीत कौर ने बताया कि उसका भाई रविंद्र सिंह ग्रीस में रहता है। दो वर्ष पहले उसके भाई की सुखविंदर कौर से शादी हुई थी। सुखविंदर उसके माता-पिता के साथ ही रहती थी और काफी लड़ाई-झगड़ा करती थी। सुबह भी उसे पिता की कॉल आई थी कि सुखविंदर झगड़ा कर रही है, लेकिन मैंने उन्हें कहा था कि आप चुप रहना, कुछ भी नहीं बोलना। उसने आरोप लगाया कि सुखविंदर कौर हर समय अपने डेढ़ वर्षीय बेटे को पीटती रहती थी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button