
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को पूर्व कांग्रेस मंत्री भारत भूषण आशु के घर के अलावा 25 जगहों पर छापा मारा तीन करोड़ रुपये जब्त
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को पूर्व कांग्रेस मंत्री भारत भूषण आशु के घर के अलावा 25 जगहों पर छापा मारा। इस दौरान ईडी को आशु के घर और अन्य स्थानों से करीब तीन करोड़ रुपये की रकम मिली। इसे एजेंसी ने जब्त कर ली है। गौरतलब है कि ईडी ने लुधियाना, नवांशहर और मुल्लांपुर समेत कुल 25 जगहों पर गुरुवार को छापा मारा था। इनमें पूर्व मंत्री आशु, तीन अधिकारियों, चार ठेकेदार और एक कांग्रेस नेता से जुड़े स्थानों पर एजेंसी ने पड़ताल की थी।
ईडी ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रमन बाला सुब्रमण्यम के राजगुरु नगर की कोठी में भी छापा मारा था। यह रेड इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की सरकारी जमीनों में हुई करोड़ों की धांधली के मामले में की गई। ईडी ने पूर्व चेयरमैन के पीए संदीप शर्मा के हैबोवाल निवास पर भी जांच की है।
आशु के घर चली 16 घंटे जांच, बैंक खातों व जमीनों का ब्योरा लिया
पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के घर 16 घंटे प्रवर्तन निदेशालय की जांच चली। इस दौरान ईडी ने जहां आशु के घर से कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं वहीं, संपत्तियों और बैंक खातों का ब्योरा लिया। पूर्व मंत्री की पत्नी ममता आशु का कहना है कि जब ईडी ने उनके घर में दबिश दी तो वे मंदिर में थीं। यह छापा नहीं बल्कि सर्च है। विजिलेंस किसी पर केस दर्ज करती है तो ईडी जरूर सर्च करती है। ईडी के करीब छह अधिकारियों ने आशू से पूछताछ की। बता दें कि पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के खिलाफ ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाला में दो हजार करोड़ रुपये घोटाले का आरोप है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button