
41 किलो हेरोइन के साथ भारत-पाक सीमा पर रमदास सेक्टर में अमृतसर STF ने 3 तस्करों को किया गिरफ़्तार
अमृतसर एसटीएफ ने भारत-पाक सीमा पर रमदास सेक्टर में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को 41 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रावी दरिया के रास्ते नशे की खेप मंगवाई थी, जिसे आगे सप्लाई किया जाना था। लेकिन इससे पहले ही एसटीएफ ने सूचना के आधार पर उन्हें धर दबोचा।
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को मंगलवार रात रावी दरिया के रास्ते 41 किलो हेरोइन भारत पहुंचने की सूचना मिली। जिसके तुरंत बाद एसटीएफ के एआईजी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने मंगलवार रात को ही रमदास सेक्टर में छापेमारी करते हुए उसी गांव के रहने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर 41 किलो हेरोइन बरामद कर ली।
हालांकि इस बाबत विभागीय अधिकारी जानकारी देने से बच रहे हैं। बताया जा रहा है कि डीजीपी गौरव यादव को इसकी सूचना दे दी गई है। बहुत जल्द ही इस संबंध में एसटीएफ अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
कुछ दिन पहले भी फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ और काउंटर इंटेलिजेंस ने संयुक्त सर्च अभियान में 29 किलो हेरोइन बरामद की थी, जिसे पाकिस्तानी तस्करों ने सतलुज दरिया के रास्ते ड्रम में टायर लगा कर भारतीय तस्करों के लिए भेजा था।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button