
Firozpur-मोटरसाइकिल पर जा रहे दो सगे भाइयों को मिनी बस ने मारी टक्कर दोनो की मौत।
फिरोजपुर में मक्खू स्थित बर्ड सेंचुरी के नजदीक तेज रफ्तार मिनी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर मिनी बस चालक वहां से फरार हो गया। उधर, थाना मक्खू पुलिस ने मंगलवार को आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।
सोमा रानी निवासी मंड इंद्रपुर (कपूरथला) ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई गुरमेज सिंह के साथ बाइक पर जा रही थी जबकि उनका पति मंगल सिंह (40) और जेठ किशन सिंह (42) दूसरी बाइक पर थे। दोनों किसी निजी कार्य से हरिके पत्तन गए थे। वहां से दोनों घर लौट रहे थे।
जैसे ही जालंधर रोड स्थित बर्ड सेंचुरी के नजदीक पहुंचे तो एक तेज रफ्तार मिनी बस ने पति और जेठ की बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में मंगल सिंह व किश्न सिंह की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर मिनी बस चालक वहां से फरार हो गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंच कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button