♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

Weather Update: Punjab के 9 जिलों फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, तरनतारन, कपूरथला और अमृतसर में तीन दिन का Alert भारी बारिश की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बांधों से छोड़े जा रहे पानी के बाद पंजाब की अधिकतर नदियां उफान पर हैं। इससे सूबे के नदी किनारे के इलाकों में काफी नुकसान हो रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने पंजाब के नौ जिलों फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, तरनतारन, कपूरथला और अमृतसर में बुधवार से तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट घोषित किया है। वहीं, चंडीगढ़ में भी तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने बारिश के दौरान सावधानी से वाहन चलाने, पेड़ों के नीचे आश्रय न लेने, जलस्रोतों के पास न जाने और बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई है।

सतलुज में उफान से फाजिल्का में पुल डूबा, पठानकोट में बढ़ा खतरा

पंजाब में सतलुज नदी एक बार फिर उफान पर है। इससे फाजिल्का और फिरोजपुर जिलों में काफी नुकसान हुआ है। फाजिल्का में भारत-पाक सीमा पर बसे गांव ढाणी नत्था सिंह वाला में पुल पूरी तरह डूब गया, जिससे पांच ढाणियों (शहरी आबादी से बाहर के इलाके) का जलालाबाद से संपर्क टूट गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दो नाव उपलब्ध करवाने की मांग की है।

वहीं, फिरोजपुर के सीमांत गांव कालू वाला में बाढ़ से कई मकान ढह गए हैं। यहां ग्रामीणों को अपने मकानों की छत पर सामान लेकर बैठना पड़ा। कई ग्रामीणों ने वहां बने सरकारी प्राइमरी स्कूल में शरण ली है। पानी घरों में घुस गया है। फिरोजपुर के आठ और फाजिल्का के 10 स्कूल 29 तक बंद कर दिए गए हैं। जालंधर के लोहियां और पटियाला के कुछ इलाकों में भी अभी तक स्कूल नहीं खुल पाए हैं।

कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में भी बाढ़ का खतरा बरकरार है। यहा जिला प्रशासन ने धुस्सी बांध पर 24 घंटे गश्त का आदेश दिया है। एहतियान के तौर पर मिट्टी से भरे 15000 बैग तैयार रखे गए हैं। पठानकोट में रावी के आसपास के कुछ गांवों में भी पानी भर गया है। मंगलवार को हुई बारिश से शहरी इलाकों में भी जलभराव हो गया। मंगलवार शाम को रणजीत सागर बांध पर पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने जलस्तर का जायजा लिया। पटियाला में घग्गर का पानी भी कम नहीं हुआ है। यहां अब भी 30 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं।

प्रभावित मकानों के नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश

प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को बाढ़ से प्रभावित मकानों के नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया है। सभी जिला उपायुक्तों को कहा गया है कि वे जल्द इसकी रिपोर्ट बनाकर भेजें ताकि लोगों को समय पर मुआवजा दिया जा सके। राज्य में बाढ़ के कारण करीब 1000 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन है।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

ਲੋਕ ਸਭਾ ਹਲਕਾ ਜਲੰਧਰ ਇਸ ਵਾਰ ਕੌਣ ਬਣੇਗਾ ਤੁਹਾਡਾ ਮੈਂਬਰ ਪਾਰਲੀਮੈਂਟ ਆਪਣੀ ਰਾਏ ਜਰੂਰ ਦਿਓ

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275