
Punjab – TaranTarn के गांव सैदपुर में रंजिश के चलते युवक पर हमला, नौजवान का गोली मारकर Murder
पंजाब के जिला तरनतारन के विधानसभा हलका पट्टी के अधीन पड़ते गांव सैदपुर में एक नौजवान का रंजिश के चलते हुए गोली मार के कत्ल कर देने का मामला सामने आया है। इस उपरांत जानकारी देते हुए कत्ल हुए नौजवान जगरूप सिंह के पिता हरभजन सिंह ने बताया कि गांव के ही रहने वाले जगदीप सिंह जिसकी बहन जगरूप सिंह के साथ कुछ महीने पहले चली गई थी। जिसको पंचायत मैं राजीनामा कर कर वापस उसके घर भेज दिया था।
रंजिश के कारण की हत्या
रंजिश को रखते हुए जगदीप सिंह और उसके कुछ साथियों ने आज खेल ग्राउंड में जगरूप सिंह को गोली मार दी। जिसके कारण जगरूप सिंह की अस्पताल में ले जाते समय मौत हो गई। मृत्युक नौजवान जगरूप सिंह के पिता ने जिला तरनतारन पुलिस से मांग की है कि दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button