♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कपूरथला जेल : कैदियों के दो गुट भिड़े, दो घायल अस्पताल में भर्ती, 12 के खिलाफ केस दर्ज

 

कपूरथला माडर्न जेल में कैदियों के बीच किसी बीत पर इस कदर बतंगड़ बढ़ा कि दो गुटों में बंटकर हवालाती एक-दूसरे से झगड़ पड़े। इस दौरान उन्होंने लोहे की पत्तियों से हथियार बनाकर एक-दूसरे पर वार किया। दो कैदी जख्मी हैं। उन्हें कपूरथला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जेल के सहायक अधीक्षक की शिकायत पर 12 कैदियों को नामजद किया गया है। थाना कोतवाली की पुलिस घटना की गहनता से जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार माडर्न जेल कपूरथला में कैदियों के दो गुटों में सोमवार को मामूली सी बात पर झड़प हो गया। देखते ही देखते दोनों गुट एक-दूसरे पर लोहे की पत्तियों को घिसकर बनाए गए नुकीले हथियारों से वार करने लगे। इस झगड़े में दो हवालाती बलविंदर सिंह और हरविंदर सिंह के जख्मी होने पर दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं दूसरी ओर जेल के सहायक अधीक्षक गौरवदीप सिंह की शिकायत पर थाना कोतवाली में 12 कैदियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी जेल इकबाल सिंह ने बताया कि जेल परिसर में क्षमता से अधिक कैदी और हवालाती बंद है और सभी की आपराधिक सोच के चलते मामूली बातों में झगड़ा हो जाता है। इनके इस रवैये के चलते जेल परिसर में कैदी-हवालातियों पर सख्ती की जा रही है।

ये हैं नामजद
थाना कोतवाली के बलदेव सिंह ने बताया कि बलविंदर सिंह निवासी गांव लाटियांवाल, विकास निवासी कपूरथला, प्रशांत राय निवासी फगवाड़ा, नवदीप सिंह निवासी एसबीएस नगर, अमनदीप सिंह निवासी होशियारपुर, करणदीप सिंह निवासी बेगोवाल, गुलशन कुमार निवासी कोटकपूरा, हिमालया निवासी जालंधर कैंट, अमरजीत सिंह निवासी थाना जंडियाला जालंधर, नछत्तर सिंह निवासी गांव बूह कपूरथला, हरविंदर सिंह निवासी गांव रत्ताकदीम कपूरथला और रवि कुमार निवासी मकसूदां (जालंधर) को नामजद किया गया है।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

ਲੋਕ ਸਭਾ ਹਲਕਾ ਜਲੰਧਰ ਇਸ ਵਾਰ ਕੌਣ ਬਣੇਗਾ ਤੁਹਾਡਾ ਮੈਂਬਰ ਪਾਰਲੀਮੈਂਟ ਆਪਣੀ ਰਾਏ ਜਰੂਰ ਦਿਓ

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275