
खूनी संघर्ष: जमीन विवाद में चली गोली, दो लोगों की हत्या से सनसनी, 15 लोगों ने बोला हमला
पंजाब के फिरोजपुर जिले में दो लोगों की हत्या कर दी गई। वारदात गांव फत्तेहगढ़ सभरावां की है। यहां गुरुवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। एक पक्ष ने ताबड़तोड़ गोलियां दागना शुरू कर दी। वारदात में दो लोगों (ताया-भतीजा) की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ताया-भतीजे के सीने पर गोलियां लगी हैं। उधर, सूचना मिलते ही एसएसपी सुरेंद्र लांबा और अन्य पुलिस अधिकारी वारदातस्थल पर पहुंचे।
पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी गांव फत्तेहगढ़ सभरावां में छह कनाल जमीन है। गांव के ही कुछ लोग उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते थे, जबकि जमीन के दस्तावेज उनके नाम पर हैं और कब्जा भी उन्हीं का है। गुरुवार को करीब 15 लोग हथियारों से लैस होकर खेतों में आ गए।
आरोपियों ने खेत में ट्रैक्टर से जमीन जोतना शुरू कर दिया। जब विरोध किया तो आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। बलराज सिंह (23) पुत्र प्रगट सिंह व बलविंदर सिंह (65) के सीने पर गोलियां लगी, जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बलविंदर के भाई जसवंत सिंह (60) के पांव में गोली लगी। उसे फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
पीड़ितों का कहना है कि गांव में रहने वाला फौजी (काला) छुट्टी पर आया था, उसने अपने साथियों संग हमला बोल दिया। आरोपियों के पास .32 बोर, 12 बोर व अन्य किस्म के हथियार थे। उधर, एसएसपी सुरेंद्र लांबा का कहना है कि जमीन को लेकर पिछले लंबे समय से दोनों पक्षों का विवाद चल रहा था।
गुरुवार को एक पक्ष ने जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया और गोलियां दाग दो लोगों की हत्या कर दी है, एक व्यक्ति जख्मी है। एक सवाल के जवाब में एसएसपी ने कहा कि करीब छह लोगों को हिरासत में लिया है। पीड़ितों के बयान लिखने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button