
कपूरथला : मां सुबह मेरी लाश मिलेगी… कहकर बेटे ने लगा लिया फंदा, होटल में शेफ की ट्रेनिंग कर रहा था कांगड़ा का युवक
कपूरथला। एक मशहूर होटल में शेफ की ट्रेनिंग करने वाले कांगड़ा निवासी युवक ने देर रात अपने क्वार्टर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पता चला है कि फंदा लगाने से पहले युवक ने अपनी मां को फोन कर कहा था कि मैं मरने वाला हूं, कल सुबह मेरी लाश मिल जाएगी। पुलिस ने जरूरी कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस से मिली के जानकारी अनुसार, कांगड़ा वासी निखिल डोगरा (22) कपूरथला के एक होटल में शेफ की ट्रेनिंग ले रहा था। शुक्रवार रात शिफ्ट समाप्त होने के बाद वह वडाला कलां में अपने किराए के कमरे में चला गया। रात में उसने अपनी मां को फोन कर अपनी जान देने की बात कही। मां ने चंडीगढ़ में रह रहे अपने दूसरे बेटे साहिल को फोन कर सारी बात बताई।
साहिल ने निखिल के रूम पार्टनर को फोन कर कमरे में भेजा तो उसका शव पंखे से लटकता पाया। शनिवार सुबह साहिल भी वहां पहुंच गया। साहिल ने बताया कि निखिल अक्सर डिप्रेशन में रहता था। दो वर्ष पहले भी उसने आत्महत्या की कोशिश की थी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button